विज्ञापन के लिए संपर्क

रामलीला समिति के जमीन पर कब्जा किए जाने से मना करनें पर मारने पीटने का आरोप

रामलीला समिति के जमीन पर कब्जा किए जाने से मना करनें पर मारने पीटने का आरोप
चार के खिलाफ दी गई तहरीर
मधुबन: स्थानीय थाना क्षेत्र के जजौली में स्थित रामलीला समिति के जमीन पर कब्जा किए जाने का विरोध करने पर अतिक्रमण कारियों ने समिति के एक सदस्य को मारपीट कर घायल कर दिया । जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे जिसकी सूचना मिलतें ही प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे मौके पर पहुँच कर शांति व्यवस्था कायम किए । इस मामलें में रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय शुक्ला, मनोज शुक्ला, प्रेम चन्द वर्मा ,इन्द्रसेन मल्ल ने संयुक्त रूप से रामलीला समिति के जमीन पर कब्जा किए जाने एवं कब्जा करने का विरोध करनें पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया । रामलीला समिति जजौली के जमीन के बगल में मुहम्मदपुर दरगाह निवासी नर्वदेश्वर सिंह, उमेश सिंह ,दिनेश सिंह एवं जजौली निवासी एक व्यक्ति द्वारा बैनामा लिया गया है । मंगलवार रात मुहम्मदपुर दरगाह निवासी बैनामादारों ने रामलीला समिति के जमीन पर ईट गिरा कर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया था । बुधवार सुबह जब रामलीला समिति के सदस्यों ने देखा तो अतिक्रमण करने से मना किया तथा इसकी सूचना उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे सहित प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे को दिया लेकिन प्रशासनिक संवेदनहीनता के चलतें अतिक्रमण नहीं हटा । जिससे क्षुब्ध रामलीला समिति के सदस्य उग्रसेन मल्ल कब्जा हटाने के लिए कहाँ जिसके बाद अतिक्रमण करनें वालें लोगों ने इन्हें मारपीट कर घायल कर दिया ।जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली आक्रोशित हो उठे तथा मौके पर पहुँच कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुट गए । दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे मौके पर पहुँच कर शांति व्यवस्था कायम किया । इस मामलें में रामलीला समिति के तरफ से चार लोगों के खिलाफ अतिक्रमण करने से मना करने पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है ।

Post a Comment

0 Comments