विज्ञापन के लिए संपर्क

लॉकडाउन का दिखने लगा असर, लगातार दूसरे दिन नहीं मिले संक्रमित

जिले के सभी 51 हॉटस्पॉट इलाकों में की जा रहीं सैंपलिंग-सीएमओ
 
मऊ:-जिला प्रशासन द्वारा शहर क्षेत्र में घोषित किए गए लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा हैं। जिले में लगातार दूसरे दिन कोई संक्रमित नहीं मिला हैं। शनिवार को आई 222 लोगों की रिपोर्ट में सभी निगेटिव मिले हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेस वार्ता में सीएमओ डॉ सतीश सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र में लॉकडाउन लगाने के सकारात्मक परिणाम अब सबके सामने हैं। दो दिनों में कोई पॉजिटिव न मिलना इसका प्रमाण हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 11702 संदिग्धों का नमूना जांच हेतु भेजा गया था, जिनमें से 9,868 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 9,591 निगेटिव तथा 290 पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में से 144 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 143 का अभी इलाज किया जा रहा है। सीएमओं ने यह भी बताया कि जिले में अभी 51 हॉटस्पाट बनाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments