विज्ञापन के लिए संपर्क

यूपी सरकार ने बिना लक्षण वाले मरीजों को होम इसोलेशन की दी अनुमति

● कोविड के नियमों का पूरी तरह पालन करने की हुई अपील 
 
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दे दी हैं। सीएम योगी ने बीमारी को ना छुपाने की अपील करते हुए कहा कि रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा।
उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार के पास कोविड हाॅस्पिटल में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड्स मौजूद हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में सतत जागरूक किया जाए। इस सम्बन्ध में एक व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया जाए। जागरूकता अभियान में प्रिट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया समेत बैनर, होर्डिंग, पोस्टर तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए।
उन्होंने मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश भी दिए।

Post a Comment

0 Comments