विज्ञापन के लिए संपर्क

जिले में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, सात और मिले संक्रमित

रोडवेज का एक तथा मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी व रतनपुरा से मिले दो-दो मरीज
 
मऊ:-
तमाम सरकारी इंतज़ामों तथा जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के बावजूद जनपद में कोविड-19 के आंकड़े बढ़ रहे हैं। हालांकि, इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई हैं। बुधवार को देर शाम बीएचयू से आई रिपोर्ट में सात और संक्रमित मिले। इसके साथ ही जनपद में मरीजों की संख्या बढ़कर 350 हो गई। बता दे कि इससे पूर्व दोपहर में एंटीजोन टेस्ट में भी दो लोग पॉजिटिव मिले थे। संक्रमितों में से 242 स्वस्थ भी हो चुके हैं, जिन्हें घर भेजा जा चुका हैं। वहीं 104 सक्रिय मरीजों का अभी इलाज किया जा रहा हैं। सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह के अनुसार आज जो मरीज संक्रमित मिले हैं। उनमें मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के बरईपुर गांव तथा घोसी के दो-दो, रतनपुरा के दानाडीह व चम्मनपुना गांव से एक-एक तथा रोडवेज से एक मरीज शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments