विज्ञापन के लिए संपर्क

पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर किया हमला maubeatmedia

●हालत गम्भीर, रेफर किया गया जिला अस्पताल
 
 मऊ:-मधुबन थाना क्षेत्र के चकगोपाल गांव में गुरुवार दोपहर एक युवक पर कुछ लोगों ने अचानक लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
सुजीत यादव नामक युवक दोपहर में अम्बेङकर प्रतिमा के बगल मे भैस चरा रह था। उसे अकेले देख दर्जन भर लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया। जब तक लोग उसे बचाने आ पाते। हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। बताया जाता हैं कि, पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। परिजनों ने थाने में घटना की जानकारी दे दी हैं।

Post a Comment

0 Comments