विज्ञापन के लिए संपर्क

विषैले जन्तु के कांटने से 10 वर्षीय बालक की मौत

मऊ:-रतनपुरा बाजार से कुछ दूर स्थित राजभर बस्ती में विषैले जन्तु के कांटने से 10 वर्षीय पवन राजभर की मौत हो गई। पवन के पिता संजय के अनुसार पवन घर के भीतर रखा गया सेव लेने के लिए अंदर गया, ज्यों ही उसने, सेव उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तभी उसे किसी विषैले जंतु ने काट लिया। उसने अपने परिवार के किसी सदस्य से इस बारे में नहीं बताया। इसके कुछ देर बाद ही वह बेहोश होने लगा, उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन उसे अस्पताल न ले जाकर गाजीपुर जनपद के अमवा के सती माई के समाधि स्थल पर ले गए, परंतु उसकी हालत बिगड़ती गई। बाद में उसे जनपद मुख्यालय के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments