मऊ:- दोहरीघाट पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ठिकरहिया नगर के पास से हरिकेश चौहान तथा प्रमोद के कब्जे से क्रमशः 19 लीटर तथा 12 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उधर, स्थानीय पुलिस द्वारा अतरसवा के पास से एससी-एसटी एक्ट में वांछित समीर राय तथा अली हुसैन को तथा मधुबन पुलिस द्वारा दुबारी मोड़ के पास से जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया।
0 Comments