मऊ का लाल अंडर-19 में चयनित
मऊ:- विकासखंड के इंदारा के अहीरापुर गांव निवासी दीपक यादव पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र यादव का अंडर-19 नेशनल क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। इससे क्षेत्रवासी काफी खुश हैं। अंडर-19 में चयनित 16 वर्ष के वीरेंद्र यादव होनहार बैटमैन है। बचपन से ही दीपक का शौक क्रिकेट का था। दीपक ने बताया कि कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास और हमारे कोच असलम सर की वजह से ही आज का दिन आया है। असलम सर की मेहनत की देन है कि मेरा चयन अंडर-19 के लिए हुआ। दीपक विराट कोहली को अपना फेवरेट बैट्समैन मानते हैं।
0 Comments