विज्ञापन के लिए संपर्क

अब इंदारा फेफना रूट पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी रेलगाड़ियां

Indara-fefana-railway-route

अब इंदारा फेफना रूट पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी रेलगाड़ियां
 

रतनपुरा (मऊ):- रेलवे विभाग रतनपुरा में टी 28 मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कार्य के पूर्ण होते ही इस रेलमार्ग से गाड़ियां की रनिंग क्षमता बढ़ जाएगी। अब इस मार्ग पर रेल गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।

उल्लेखनीय है की रतनपुरा यार्ड में पश्चिम छोर पर समपार संख्या 24- बी के निकट पॉइंट एंड क्रासिंग संख्या 201-ए की डीप स्क्रीनिंग का कार्य टी28 मशीन द्वारा सफलतापूर्वक कराया जा रहा है क्योंकि बैलास्ट कुशन 300 मिलीमीटर तक कर दिया गया है जिससे मेन लाइन में गाड़ियों की रनिंग अच्छी हो जाएगी एवं अब इस मार्ग पर रेलगाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। किस वार्ड में इसके अतिरिक्त 3 पॉइंट और हैं जिसका डीपी स्क्रीनिंग द्वारा भूषण बढ़ाकर जल्द ही रनिंग बेहतर कर दी जाएगी। इस कार्य में साइड पर उपस्थित सीनियर सेक्शन सेक्शन इंजीनियर रेल पथ सरफराज अहमद सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य अशोक श्रीवास्तव एवं सहायक मंडल इंजीनियर पश्चिम मऊ श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा इंजीनियर विभाग के अन्य जेई एवं कर्मचारी गण तथा सिग्नल स्टाफ एवं मशीन स्टाफ स्थल पर मौजूद रहे यह कार्य 6 घंटे में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments