मऊ:-मुहम्मदाबाद गोहना के वलीदपुर के मोहल्ला नयापुरा मिर्चिया दलित बस्ती में विषाक्त पदार्थ खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम हेतु भेज दिया।
ससुराल पक्ष के अनुसार कुसुम नामक उक्त महिला ने अपने पति रामसरीख से किसी बात पर झगड़ा किया और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला का हालत बिगड़ने लगी तो, उसे मुहम्मदाबाद गोहना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस बीच मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर मामले को शांत कराया।
0 Comments