●ग्रामीण जता रहें नदी में डूबने की आशंका
मऊ:-कोपागंज थाना क्षेत्र के नौसेमर शिव मंदिर के पास बने पुल के पास एक युवक का शर्ट पाया गया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों का कहना हैं कि, युवक की मौत नदी में डूबने से हुई हैं। युवक की पहचान फैजुल्लाह गांव के प्रिंस पुत्र उदयभान के रूप में हुई हैं। उसके शर्ट के पॉकेट से एक मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ हैं। युवक के परिजनों के अनुसार, उसकी मानसिक ठीक नहीं थी। सुबह-सुबह वह घर से बिना बताए टहलने निकला था। उसके बाद वह वापस घर नहीं आया। सूचना पाकर कुर्थी जाफरपुर के पुलिस चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए। गांव के कुछ लोगों ने नदी में कूदकर युवक का शव खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
0 Comments