विज्ञापन के लिए संपर्क

फर्जी शपथ पत्र देकर लाइसेंस हासिल करने वाले ठेकेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा

पिछले वर्ष मिला था तीन वर्ष का लाइसेंस
  
 मऊ:-पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर फर्जी शपथ पत्र देकर लाइसेंस हासिल करने वाले ठेकेदार महमूद अहमद के ऊपर मंगलवार को एफआईआर दर्ज किया गया। 
बता दे कि हकीकतपूरा निवासी महमूद अहमद द्वारा 1 जनवरी 2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ पत्र दिया गया। जिसमें उन्होंने अपने ऊपर किसी भी प्रकार के मुकदमा दर्ज न होने की बात कहीं थी। इसी शपथ पत्र के आधार पर उसे जिलाधिकारी कार्यालय से 3 वर्ष हेतु ठेकेदारी लाइसेंस प्रदान कर दिया गया। जबकि महमूद अहमद के ऊपर कोतवाली थाने में धारा 406,419,467,468,471 का अभियोग पंजीकृत हैं। 
ऐसे में फर्जी शपथ पत्र देकर लाइसेंस प्राप्त करने के आरोप में दक्षिणटोला थाना पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया हैं।

Post a Comment

0 Comments