● दोहरीघाट के कई मुहल्लों में घुसा पानी, जनजीवन बेहाल
-मऊ :घाघरा के बढ़ते जलस्तर से लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं। दोहरीघाट के लार्मी, तारनपुर, गोलावली, कादीपुर, हरदौली, नवली बाजार, रामपुर धनौली आज जगहों पर रास्ते के ऊपर पानी चढ़ चुका हैं। यहीं नहीं कई घरों में भी पानी घुस चुका हैं। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा हैं।
नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने से स्थितियां और भयावह प्रतीत होने लगी हैं। नदी 1998 के रिकॉर्ड को तोड़ने को आतुर दिख रहीं हैं। प्रशासन ने क्षेत्र में नाव तथा राहत सामग्री की व्यवस्था तो की हैं। लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहीं हैं। दोहरीघाट के तीन मोहल्लों भगवानपुरा, मेला राम मला टोला और रामघाट के चारों तरफ पानी लगा है। पशु आश्रय केंद्र में भी पानी घुस चुका हैं। जनजीवन पूरी तरह बेहाल हो चुका हैं। लोग किसी तरह नाव के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं।
0 Comments