विज्ञापन के लिए संपर्क

शनिवार को मिले 21 संक्रमित

मऊ : कोविड की जांच के लिए बीएचयू भेजे गए नमूने और एंटीजन की जांच में शनिवार को दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। सितंबर महीने की शुरुआत में जिस तरह संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा था वहीं पिछले दो दिनों से मिलने वाली रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस लिया है। पॉजिटिव मिलने वालों को विभाग ने होम आइसोलेशन के साथ एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को 1229 संदिग्धों की जांच एंटीजन से कराई गई तथा 509 की रिपोर्ट बीएचयू लैब से प्राप्त हुई। इसमें एंटीजन से 19, बीएचयू लैब से 01 और ट्रू नाट से 01 पॉजिटिव मिले। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली उसमें भदसा मानोपुर से एक, खलिसा से दो, कटघरा शंकर से एक, बुनाई विद्यालय से एक, सहादतपुरा से एक, नदवासराय से तीन, ओन्हाइच हरिजन बस्ती से एक, गोंठा से एक, पुराना कोपा से एक, नरईबांध से एक, सीएचसी परदहा से एक, सीएचसी फतेहपुर मंडाव से एक, मड़ैली रतनपुरा से एक, हनुमान नगर भीटी से एक, नालापार मुंशीपुरा से तीन, तथा नदवल घोसी से एक है। बताया कि जनपद से बीएचयू अभी तक 31420 संदिग्धों का नमूना लिया गया है इसमें 28 242 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 26729 नेगेटिव है अभी तक 1944 लोग पॉजिटिव हुए हैं। 1517 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 408 है जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि अभी तक 41364 की जांच कराई जा चुकी है जिसमें 1043 पॉजिटिव मिले हैं। एक सवाल के जवाब में सीएमओ ने बताया कि होम आइसोलेशन के अभी तक 232, एल -1 अस्पताल बापू में 133, आजमगढ़ पीजीआई में 15, बीएचयू में 07 तथा लखनऊ में 4 लोगों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments