विज्ञापन के लिए संपर्क

राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए कार्य कर रहा है विद्यार्थी परिषदः आदित्य गाँधी

ABVP-dohrighat

राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए कार्य कर रहा है विद्यार्थी परिषदः आदित्य गाँधी

दोहरीघाट (मऊ):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ जिले के दोहरीघाट नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी के घोषणा की प्रारंभ संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रवास पर रहे प्रांत एसएफएस सह प्रमुख आदित्य गाँधी तथा नीरज मौर्य ने युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी एवं ज्ञान की देवी माता सरस्वती जी को दीप प्रज्ज्वलित कर परिषद गीत करते हुए नगर इकाई का गठन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के हर्षोउल्लासित थे, तथा सभी कार्यकर्ताओं ने आदित्य का बैज पहनाकर स्वागत किया, तत्पश्चात नगर इकाई की घोषणा प्रक्रिया में सर्वसम्मति से संस्कार  को नगर मंत्री, सहमंत्री, सचिन ,नकुल ,खालिद , आयुष विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख उज्ज्वल  तथा राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख विनय  

इस अवसर पर नगर के पूर्व नगर मंत्री नीरज मौर्य ने कहा कि अभाविप  विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, राष्ट्रीय पुर्ननिर्माण  के व्यापक लक्ष्य को लेकर चलने वाला यह छात्र संगठन छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में मानता है। यह संगठन पूरे साल में अपने गतिविधियां संचालित करता है और लोगो को जागरूक करने का कार्य करता है। दोहरीघाट नगर में गठित यह इकाई छात्र हित में लगातार  संघर्ष करेगी और लोगो को जागरूक करने का भी कार्य करेगी। आज संगठन की पहचान छात्र के बीच में कार्य करने से बनी है। कई ऐसे छात्र संगठन है जो केवल छात्र संघ चुनाव के समय दिखते हैं, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ऐसा संगठन नहीं है। नवीन नगर इकाई गठन होने पर रसूलपुर नगर के नगर अध्यक्ष आशुतोष  एसएफएस प्रमुख आदित्य गांधी  ने सभी को बधाई दिया।।

Post a Comment

0 Comments