विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-बालनिकेतन फाटक का ओवरब्रिज बनेगा फोरलेन

बालनिकेतन फाटक का ओवरब्रिज बनेगा फोरन

बालनिकेतन फाटक का ओवरब्रिज बनेगा फोरलेन

मऊ :- उत्तर प्रदेश सेतु निगम की ओर से शहर के बालनिकेतन रेलवे क्रासिग संख्या जीरो-बी पर ओवरब्रिज निर्माण की जमीनी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निगम के अभियंताओं ने बताया कि यह ओवरब्रिज जनपद में बने सभी ओवरब्रिज से बेहतरीन होगा, इसलिए क्योंकि यह टू-लेन का नहीं बल्कि फोरलेन का होगा। दो ब्रिज दो-दो लेन के बनाए जाएंगे। एक टू लेन का ओवरब्रिज रेलवे लाइन को क्रास करते हुए रोडवेज से ढेकुलियाघाट पुल तक बनेगा, जबकि दूसरा रोडवेज और सदर चौक को जोड़ेगा। इस तरह से बालनिकेतन रेलवे क्रासिग बार-बार बंद होने के शहर के सबसे बड़े मर्ज का इलाज ढूंढते हुए फोर लेन ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी मिली है। मंगलवार को ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रस्तावित नक्शे के अनुसार उत्तर प्रदेश सेतु निगम के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने स्वयं नक्शे का तकनीकी ²ष्टिकोण से सीमांकन किया और निर्माण लागत के आगणन का कार्य शीघ्र पूरा कर लेने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments