विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-बिजली यादव के परिजनों को सपा ने दी आर्थिक मदद

Bijli-yadav-sp-mau

बिजली यादव के परिजनों को सपा ने दी आर्थिक मदद

मऊ:- मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के शेखवलिया गाँव में 6 महीने पूर्व ग्राम प्रधान बिजली यादव की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद सपा मुखिया ने उनके परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुँचाने का वायदा किया था। इसी वायदे को पूरा करने के लिए सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय बुधवार को स्व० बिजली यादव के घर पहुंचे। उन्होंने उनके परिजनों को बैंक खाते में दी गई धनराशि की रसीद दी। इसके अतिरिक्त श्री राय ने स्व० बिजली यादव की दोनों पुत्रियों को पढ़ाई हेतु बेंगलुरु भेजने को कहा। उनकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा उन्होनें स्वयं उठाने को कहा। इस दौरान राजीव राय ने कहा कि, वे इससे पहले बलिया भी गए थे। वहां उन्होंने पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, एमएलसी रामजतन राजभर, राष्ट्रीय सचिव रामहरी चौहान, प्रेमचंद यादव, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, हरेंद्र प्रसाद सरोज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments