विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-सीएमओ आॅफिस के कर्मचारी सहित आज मिले 40 पाॅजिटिव

Corona-news-mau

सीएमओ आॅफिस के कर्मचारी सहित आज मिले 40 पाॅजिटिव

मऊ:-  जिले में दिन पर दिन कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं।शुक्रवार को बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट, एंटीजेन टेस्ट व ट्रूनाट टेस्ट में कुल 40 पाॅजिटिव पाये गये। अब जिले में संक्रमितों का आँकड़ा 1633 हो चुका हैं। 1144 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।जबकि 15 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाँ चुके हैं। 

कहाँ कहाँ मिले संक्रमित 

सीएमओ कार्यालय का एक कर्मचारी, बेला सुल्तानपुर से दो, लखनी मुबारकपुर से एक, धोबीघाट से एक, देवखरी सरौंदा से तीन, ढोलना से एक, भूपतपुर से एक, मधुबन से एक, रघौली से एक, बलिया मोड़ से एक, कृष्णबिहार कालोनी से एक, परशुपुर से दो, ताजोपुर नरजा पेट्रोलपंप से तीन, डांड़ी खास से तीन, तुलसीपुर टुड़वा से एक, रणवीरपुर से एक, भांटीकला से एक, एक की जांच बीएचयू में हुई थी, अमिला से एक, वाजिदपुरा से एक, रेवरीडीह से एक, डांड़ी मोड़ से एक, इमिलिया ग्रीन स्ट्रीट से एक, खंडेरायपुर से एक, मलकौली से एक, फतेहपुर मंडाव से एक, बीबीपुर

Post a Comment

0 Comments