विज्ञापन के लिए संपर्क

जिलाधिकारी से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल,सौंपा ज्ञापन


जिलाधिकारी से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल,सौंपा ज्ञापन

मऊ:- शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैये तथा उनकी मनमानी से परेशान कोपागंज क्षेत्र के कनियारीपुर, भेलाबांध समेत दर्जन भर गांव के किसानों ने जनपद के नवागत जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल से मुलाकात की। उन्होंने श्री बंसल को ज्ञापन देते हुए उन्हें अपनी आपबीती बताई। किसानों ने कहा कि, नहर विभाग और राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के चलते शारदा सहायक खंड-32 द्वारा पूर्व में किसानों की भूमि अधिग्रहण कर धोखाधड़ी से कड़ी के स्थान पर एयर में खारिज दाखिल कर लिया है। जिसके चलते उन्हें कम मुवावजा दिया गया। इस मामले को लेकर किसानों ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने डीएम से अपनी समस्या का निस्तारण करवाने की गुहार लगाई। साथ ही कहा कि,यदि इस मामले में आगे भी कुछ नहीं हुआ तो वे आगामी दो अक्टूबर को लैरो बेरूवार में सामूहिक आत्मदाह करेंगे

इस अवसर पर किसान बेचन मौर्य, रामनवल राही, लालचंद राम, जगरनाथ, वीर बहादुर यादव, किसुन, राजू, अवधेश सिंह, भुल्लन, रमेश अनिल आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments