विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- मुख्तार के सहयोगी सुरेश सिंह की लगभग 4 करोड की संपत्ति जब्त

Mukhtar-ansari-gang

मुख्तार अंसारी अवैध वसूली गैंग के सहयोगी सुरेश सिंह के कुल 3 करोड़ से उपर की 23 विभिन्न प्रकार के वाहन को प्रशासन ने किया जब्त 


मऊ:- संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध मऊ पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.09.20 को मुख्तार असांरी अवैध वसूली गैंग के सहयोगी, मऊ में चिन्हित वसूली माफिया सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ का अपराध व अवैध रूप से अर्जित धन से बनायी गयी सम्पत्ति 01 करोड़ 69 लाख 65 हजार रूपये (कुल 10 विभिन्न प्रकार के वाहन) थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट जब्त की गयी।बताते चले कि इससे पूर्व भी 01-09-2020 को 86 लाख रुपये के 4 व 03-09-2020 को 1 करोड 5 लाख 40 हजार रुपये के इनके 9  वाहन वाहन जब्त हुए थे।


 इस तरह 3 करोड़ 60 लाख 95 हजार रुपए कीमती कुल इनके 23 वाहनों  को सीज किया जा चुका है।


        उल्लेखनीय है कि सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह वसूली गैंग डी-32 का सदस्य है तथा जनपद में वसूली माफिया के रूप में चिन्हित है। जिसके विरूद्ध थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा दिनांक 31.05.20 को मु0अ0सं0 520/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी तथा वर्तमान में जेल में निरूद्ध है।

Post a Comment

0 Comments