विज्ञापन के लिए संपर्क

पबजी समेत 118 ऐप्स भारत में बैन,लिस्ट देखे

Pubg-ban-in-india

पबजी समेत 118 ऐप्स भारत में बैन

नई दिल्ली:- भारत सरकार ने एक बार फिर चाइनीस ऐप पर डिजिटल स्ट्राइक की है। इसमें 118 चाइनीस ऐप को बैन किया गया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में दुनिया का मोस्ट पॉपुलर गेम पबजी भी है हालाकी पबजी कोरियन गेम मेकर्स की ओर से डेवलप किया गया है, लेकिन गेम के मोबाइल वर्जन को चाइना की टेंनसेंट कंपनी ने बनाया है। यही वजह है कि सरकार ने पब्जी को भी बैन कर दिया सरकार ने कहा कि हमें इन एप्स के संबंध में कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई थी  कि यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफार्म पर यूजर्स का डाटा चुरा कर रख लेते हैं।

यह फैसला तब लिया गया है जब भारत और चीन के बीच लद्दाख की सीमा पर तनाव चल रहा है। इससे पहले जून में सरकार ने टिक टॉक हेलो शेयर इट समेत 59 चाइनीस ऐप को बैन किया था। सरकार ने बताया था कि यह एप्स देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है। 

Post a Comment

0 Comments