सड़क दुर्घटना में घायल श्रीराम जायसवाल ने घायलावस्था में लड़ी सफल लड़ाई
मऊ:- रेल मंत्रालय द्वारा नामित क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल द्वारा की गई ट्रेनों के संचालन संबंधित मांग पत्र पर पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक की अनुशंसा पर रेलवे बोर्ड दिल्ली ने अंततः मुहर लगा ही दी।
उक्त दोनों ट्रेनें आगामी 12 सितंबर से संचालित होंगी। इस खबर से जनपद वासियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।
गौरतलब हो कि बीते सप्ताह जेडआरयूससी सदस्य व मान्यता प्राप्त पत्रकार श्रीराम जायसवाल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जो चिकित्सकों की सलाह पर लगभग एक माह के पूर्णतः आराम की स्थिति में घर पर रह रहे हैं।
ऐसे में आगामी दिनों में ट्रेनों के संचालन की खबर मिलने पर उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे खासकर मऊ रूट की इन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का मांगपत्र महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को भेजा। महाप्रबंधक द्वारा मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए जीएम कार्यालय गोरखपुर से कवरिंग लेटर के साथ उक्त पत्र को रेलवे बोर्ड दिल्ली को भेज दिया गया। शनिवार की शाम रेलवे मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा देश भर में 80 ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई।
खास बात यह कि उक्त 80 ट्रेनों में स्थानीय क्षेत्र में चलने वाली कृषक एक्सप्रेस व चौरीचौरा एक्सप्रेस भी शामिल है, जिनके लिए श्री जायसवाल द्वारा पुरजोर वकालत की गई थी।
इस संबंध में श्रीराम जायसवाल ने बताया कि रेल मंत्रालय खासकर पूर्व रेल राज्य मंत्री वर्तमान लेफ्टिनेंट गवर्नर जम्मू कश्मीर श्री मनोज सिन्हा जी की पहल पर उन्हें रेल यात्री हित के लिए जोनल बोर्ड में नामित किया गया था, जिसके तहत उनका प्रथम कर्तव्य क्षेत्र में रेल यात्री सुविधा बढ़ाना है जिससे क्षेत्र के रेल यात्रियों को सहूलियत प्राप्त होती रहे।
0 Comments