विज्ञापन के लिए संपर्क

पॉवरलूम के बुनकरों को मिलता रहेगा सब्सिडी का लाभ



मऊ:- फ्लैट रेट पासबुक पर बुनकरों को बिजली बिल जमा करने की छूट आगे भी मिलती रहेगी। प्रदेश सरकार ने बुनकरों को राहत देने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 75 करोड़ रुपये की धनराशि पावर कॉरपोरेशन को स्वीकृत की हैं। इससे प्रदेश के 2.5 लाख पॉवरलूम बुनकरों को लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि, पॉवरलूम बुनकरों को वर्ष 2006 में रहीं मुलायम सिंह सरकार ने कपड़ा बुनने वाले गरीब बुनकरों को आधे हॉर्सपावर के लूम पर केवल 75 रुपये जमा करने होते थे। लेकिन योगी सरकार ने पिछले साल इस अनुदान को खत्म कर दिया। इससे पॉवरलूम बुनकरों को रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई। कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण बुनकरों का तीन महीने तक लूम बन्द हो गया था। अब जबकि अनलॉक लागू होने के बाद पॉवरलूम चलने लगे तो बिजली दर बढ़ने से बुनकर आंदोलन की राह पकड़ने लगे। जिसे भांपकर योगी सरकार ने बुनकरों को सब्सिडी की सुविधा बहाल करने का मन बना लिया।

Post a Comment

0 Comments