मऊ: कोरोना का कहर अब जनपद में कुंद पड़ता जा रहा हैं। जिले में रविवार को कुल 17 नए मरीज पाए गए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2438 हो चुकी है। जबकि कुल 26 की मौत हो चुकी हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को कुल 17 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने आगे बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में से भदेसरा से एक, राजपुर से एक, मोहम्मदपुर से एक, ताजोपुर से एक, मिल रोड परदहा से एक, महावीर नगर से एक, बाल कारागार से एक, कल्पनाथ नगर से एक तथा जय रामगढ़ से एक, चांदमारी इमिलिया से तीन, कोपागंज से दो, भदीड से दो, भीटी से एक मरीज शामिल रहें।
उन्होंने आगे बताया कि जनपद से अभी तक 43743 का नमूना लैब भेजा गया है, इसमें 40114 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 39139 नेगेटिव हैं, जबकि 3602 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। अभी तक की जांच में 2438 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 2185 रिकवर हो चुके हैं। कोरोना से 26 लोगों की मौत हुई है और इस समय 227 सक्रिय केस है। और 187 लोग होम आइसोलेशन में हैं। एंटीजन टेस्ट के बावत सीएमओ ने बताया कि 65149 की जांच की गई है। इसमें अब तक 1377 पॉजिटिव पाए गए हैं।
0 Comments