विज्ञापन के लिए संपर्क

जिले में केवल 10 मिले कोरोना संक्रमित


जिले में केवल 10 मिले कोरोना संक्रमित

मऊ :- जनपद में कोरोना के मामले अब धीमी रफ्तार में सामने आ रहे हैं। शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य विभाग को 1826 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इसमें केवल 10 संक्रमित मिले। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में सीएमओ डॉ सतीश सिंह ने बताया कि, आज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई उनमें खलीसा से एक, रेलवे स्टेशन मऊ से एक, तथा रतनपुरा से एक, सोमारीडीह से एक, बगली से एक और मऊ शहर से एक, ताजोपुर से तीन व सीएचसी रानीपुर के एक कर्मचारी शामिल रहें। 

डॉ सिंह ने आगे बताया कि जांच के लिए अभी तक 42565 संदिग्धों का नमूना भेजा गया है, इसमें 38959 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 37965 नेगेटिव है, जबकि 3606 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। अभी तक की जांच में 2404 संक्रमित मिले हैं, इसमें 2145 रिकवर होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 234 है, जबकि कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि जिले में अभी तक 62820 की जांच किट से कराई गई है इसमें 1351 संक्रमित मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments