विज्ञापन के लिए संपर्क

जिले में आज मिले 9 पाॅजिटिव


जिले में आज मिले 9 पाॅजिटिव 

मऊ:- जनपद में हो रहे एंटीजेन टेस्ट और लैब से प्राप्त नमूने में शुक्रवार को कुल 9 संक्रमित पाये गये।जिले में अब तक 86370 एंटीजेन टेस्ट हो चुके हैं जिसमें कुल 1535 पाॅजिटिव पाये गये हैं। जिले में अब 2708 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं,जिसमें से 2535 रिकवर हो चुके हैं। 35 लोग कोरोना से अपनी जान गवाँ चुके हैं। कुल सक्रिय मरीजो की संख्या 138 हैं। 101 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।


कहाँ कहाँ मिले संक्रमित

उफरौली मधुबन से एक,रैनी से एक,ताजोपुर से एक,मिल रोड मऊ से एक,क्वासिमपुर से दो,करौत से एक, परदहाँ से एक, सीएचसी दोहरीघाट से एक

Post a Comment

0 Comments