विज्ञापन के लिए संपर्क

चार गोतस्करो पर गैंगस्टर की कार्रवाई


चार गोतस्करो पर गैंगस्टर की कार्रवाई 

मऊ :- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की रानीपुर थाना पुलिस ने चार शातिर गो-तस्करों के विरुद्ध धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है। इसमें रानीपुर थाना क्षेत्र के घुटमा निवासी गैंग लीडर बानो उर्फ असलम, उसी गांव के अरबाज व सारिख, मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के जमुई निवासी अर्जुन शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि अभियुक्त बानो उर्फ असलम का एक संगठित गिरोह है, जिसका वह गैंग लीडर है। उसके तीन अन्य साथी इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जो आए दिन अपने आर्थिक, भौतिक एवं बुनियादी लाभ के लिए गोवंश पशुओं की तस्करी के अपराध में लिप्त हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन अभियुक्तों के कब्जे से बीते 13 सितंबर को तीन अदद गाय एक पिकअप वाहन पर लादकर काटने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। इस संबंध में रानीपुर थाना पर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Post a Comment

0 Comments