विज्ञापन के लिए संपर्क

नगर में दो दिनों के अंतराल में आधा दर्जन साइकिलें चोरी


नगर में दो दिनों के अंतराल में आधा दर्जन साइकिलें चोरी

मऊ:- कोरोना काल एवं लॉकडाउन से उपजे हालात से आमजन वैसे ही बदहाली का जीवन व्यतीत कर रहा हैं। काम-धंधे की तलाश में लोग किसी तरह से निकल रहें हैं। लेकिन उनकी साइकिलें देखते-देखते रफूचक्कर हो जा रहीं हैं। दक्षिणटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्तुपुरा मुहल्ले में दशहरे के दिन एक श्रमिक की साइकिल उड़ा दी गई। वहीं दो दिन पहले मिर्जाहादीपुरा चिरैयाकोट रोड पर एक मरीज जो दवा लेने डॉक्टर के यहां पहुंचा था। दुकान के बाहर उसने अपनी साइकिल खड़ी की थी। पल भर में उसकी भी साइकिल चोरी चली गई। उधर, कोपागंज व सरायलखंसी थाना क्षेत्र में भी क्षेत्र के चार लोगों की साइकिलें चोरी हो गई। हौसला बुलंद साइकिल चोरों के चलते आम लोगों को अपनी साइकिल की हिफाजत के लिए काफी जतन करना पड़ रहा हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वे गरीबों के लिए जहाज कहीं जाने वाली साइकिलों को कोई चुरा न पाए। इस पर नजर रखें।

Post a Comment

0 Comments