विज्ञापन के लिए संपर्क

दिव्यांगो को मिलेंगे सहायक उपकरण


दिव्यांगो को मिलेंगे सहायक उपकरण 

मऊ:- निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत जिन दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, अंधछड़ी, कान की मशीन, मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हाथ/पैर कटे हुये हैं, उनकों कृत्रिम हाथ/पैर/कैलीपर्स लगाये जाने हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन प्रत्येक विकास खण्डों में किया गया है। दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को विकास खण्ड बड़रांव में, 29 अक्टूबर को विकास खण्ड घोसी में, 31 अक्टूबर को विकास खण्ड रतनपुरा में, 02 नवम्बर को विकास खण्ड दोहरीघाट में, 04 नवम्बर को विकास खण्ड फतेहपुर मण्डांव में, 05 नवम्बर को विकास खण्ड रानीपुर में, 06 नवम्बर को विकास खण्ड कोपागंज में, 07 नवम्बर को विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना में तथा 09 नवम्बर 2020 को विकास खण्ड परदहां में शिविर का आयोजन किया गया है।

उक्त आशय की जानकारी रितेश बिन्दल जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दी गयी

Post a Comment

0 Comments