विज्ञापन के लिए संपर्क

तीन लूटेरे गिरफ्तार, तमंचा बरामद


तीन लूटेरे गिरफ्तार, तमंचा बरामद

मऊ:- गुरुवार को पुलिस ने बबुआपुर तिराहे के पास से तीन लुटेरों को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए लूट के रुपये भी बरामद किए। इस दौरान लुटेरा गिरोह का एक सदस्य फरार होने में सफल हो गया। गिरफ्तार बदमाश भोला सिंह, अमन सिंह व सर्वेश यादव है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के शाही कटरा निवासी बंगाली चिकित्सक मनोज विश्वास 18 अगस्त की देर शाम स्कूटी से गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर बाजार से घर आ रहे थे। वे अभी बढुआगोदाम से पहले कटरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाश उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिए। लुटेरे उनसे झोला छीनने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर बदमाश उनका झोला लेकर भागने ही वाले थे कि पीछे से आ रहे सरायलखंसी निवासी गोपाल शरन सिंह को भी बदमाशों ने शिकार बना लिया। उनको भी आतंकित कर उनका झोला छीन कर फरार हो गए। बदमाशों ने कुल 5500 रुपये की लूट की। इस मामले में सरायलखंसी थाने में लूट का मुकदमा पंजीकृत हुआ। तबसे पुलिस उनकी फिराक में लगी थी। गुरुवार की सुबह जब पुलिस बबुआपुर के पास चेकिग कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस के साथ ही लूट के 1600 रुपये भी बरामद किए।

Post a Comment

0 Comments