विज्ञापन के लिए संपर्क

मिशन शक्ति के क्रियान्वयन के सम्बन्ध जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित

मिशन शक्ति के क्रियान्वयन के सम्बन्ध जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित 

मऊ:- नगर के रोडवेज बस स्टैन्ड मऊ, राज इण्टर कालेज बकवल मऊ एवं विकास खण्ड मु0बाद गोहना मऊ में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत नारी महिलाओं एवं किशोरियों से महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की गयी, महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये का विषयक निहित रहा। वैभव प्रकाश जी ने अपने वक्तब्य मंे बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा बताया कि संविधान में कई ऐसे कानून बने हुए है जिनके द्वारा बच्चियों अपने अधिकारों के लिये लड़ सकती है तथा उनके साथ जो भी ज्याद्तियाॅ हो रही है उसके लिये दोषी को फाॅसी की सजा तक हो सकती  है उन्हें अकेले कही जाने तथा किसी पर भी विश्वास न करने की सलाह दी गयी। इस क्रम में संध्या सिंह वन स्टाप सेन्टर ,रेनू पाण्डेय विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, विनिता पाण्डेय सदस्य बाल कल्याण समिति ने भी बच्चियों को हिंसा के प्रकार बताते हुए उनकी सुरक्षा हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नम्बरों 1090,1098,181,102,112 आदि के बारे में भी जानकाीर दी गयी तथा बताया गया कि इन नम्बरों पर सहायता के लिये कभी भी फोन कर सकती है। आप का नाम किसी भी दशा में गुप्त रखा जायेगा।  इस अवसर पर रोडवेज के अधिकारी/कर्मचारी व यात्रीगण, विद्यालय के प्रर्धानाचार्य,अध्यापकगण एवं महिला कल्याण विभाग से कृतिका राय,संध्या सिंह, मीरा यादव ,रेन पाण्डय,विनिता पाण्डेय ,शिवानन्द ंिसंह व शिवदयाल कुशवाहा उपस्थित रहे। 
महिलाओं तथा बच्चों की हिंसा से रोकथाम हेतु नुक्कड़ नाटक एवं मोबाईल एल0ई0डी0वैन रैली कलेक्ट्रेट से गाजीपुर तिराहा,भीटी चैक,कोपागंज थाने, के पास मन्दिर होते हुये पिढ़वल मोड का भ्रमण करते हुए जनजागरूकता हेतु भ्रमण किया गया।
थाना मु0बाद गोहना मऊ में एंटी रोमियों टीम द्वारा मिशन शक्ति के सम्बन्ध में किशोरियों से महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की गयी, महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये जागरूक किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी, एस0ओ0 पुलिस विभाग से कर्मरीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments