विज्ञापन के लिए संपर्क

नीट परीक्षा में अपूर्व और वाहिदा ने बढ़ाया मान

नीट परीक्षा में अपूर्व और वाहिदा ने बढ़ाया मान

मऊ : नीट परीक्षा में जिले के दो मेधवियों ने परचम लहराकर जिले का मान बढाया है। दोनों की सफलता से उनके परिजन काफी गदगद है। परिणाम आते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तातां लगा रहा। नगर के सहादतपुरा निवासी अपूर्व हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा वाराणसी के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल से किया। बारहवी की परीक्षा में अपूर्व ने स्कूल टॉप किया था। देर रात आए नीट के परीक्षा परिणाम में अपूर्व 3340 रैंक प्राप्त किए हैं। पिता प्रमोद थरड अपने बेटी की सफलता पर काफी खुश है। पुराघाट प्रतिनिधि के अनुसार, कोपागंज कस्बा के जुम्मनपूरा निवासी छात्रा वाहिद अख्तर पुत्री शंसुज्जमा कामरानी ने नीट परीक्षा में 720 अंकों में 649 नंबर प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। जारी हुए परिणाम में उसने 4017 रैंक हासिल की है। वाहिद ने क्षेत्र के एक विद्यालय से विज्ञान में बीएससी कर डाक्टर बनने का सपना संजोया है, जो अब पूरा होता दिख रहा है। वाहिद के पिता लूम चलाकर परवरिश करने के साथ उसको तालीम दिलाया है। कहा कि पुत्री वाहिद ने उनके सपनों पर खरा उतरकर परिवार के साथ क्षेत्र वासियों के मान बढ़ाया है।

Post a Comment

0 Comments