विज्ञापन के लिए संपर्क

मुख्तार अंसारी गिरोह के तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार


मऊ : संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर ईदगाह डिहवा के पास से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के जमालपुरा निवासी अबू रफी आजमी, जियाउल रहमान एवं रशीद अहमद पुत्र स्व. अशफाक अहमद को गिरफ्तार किया गया। गैंग लीडर अबू रफी सहित तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं जो गैंग बनाकर अवैध तरीके से जमीन कब्जेदारी करने के अपराध में संलिप्त हैं। अवैध तरीके से जमीन कब्जेदारी जैसे अपराध कारित करके आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करते हैं। इस संबंध में थाना दक्षिणटोला में अभियुक्तों व अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था।

Post a Comment

0 Comments