दिनभर बिजली गुल,जनता परेशान
मऊ :- बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते रविवार की देर रात से ही अधिकांश कस्बों एवं बाजारों की बिजली गुल है। इनवर्टर-बैटरी के सहारे कुछ घड़ी के उजाले की उम्मीद भी भोर आते-आते धराशाई हो गई। सुबह जब पीने के पानी की टंकी ने भी साथ छोड़ दिया तो घरों के सदस्य बिलबिला उठे। सारी रात उमस के बीच करवटें बदलते रहे लोग सुबह नहाने के लिए तरस गए। घर से बाजार तक बिजली से काम करने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल की बैटरी तक चार्ज नहीं हो पाई। लाखों बुनकरों के पावरलूम बंद हो गए।
शहर के अधिकांश मुहल्लों की बिजली रविवार की देर रात से ही गायब है। अधिकांश घरों में पानी का इंतजाम समर्सिबल पंप के माध्यम से होता है जो विद्युत मोटर से संचालित होता है। बिजली न होने के कारण गृहिणियों को घरेलू कामकाज निपटाने में खासी परेशानी उठानी पड़ गई। नहाना-धोना और कपड़ों की सफाई चुनौती बन गई। शहर के सहादतपुरा, हरिकेश पुरा, भीटी, निजामुद्दीनपुरा, इमिलिया, रौजा, औरंगाबाद, मिर्जाहादीपुरा, मुंशीपुरा, पहाड़पुरा, दक्षिणटोला आदि मुहल्लों में शाम तक पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। बाजार में इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स के सामानों की मरम्मत करने वाले कामगार बेरोजगार बैठे रहे। बुनकरों के पावरलूमों की खट-खट की आवाज शाम तक किसी ने नहीं सुनी। उमस से पूरे दिन घरों के बीमार-बुजुर्ग कराहते रहे। मजबूर लोग बिजली विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया। गांवों में भी खेती-किसानी के अनेक कार्य प्रभावित हुए। बिजली के अभाव में सोमवार की शाम होते-होते लोगों के टेलीविजन सेट भी बंद होकर केवल शोपीस बन गए। पूरे दिन लोगों का बुरा हाल था। सहादतपुरा बाजार के विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
0 Comments