मऊ:- दोहरीघाट थाना की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता क्षेत्र के धनौली मोड़ पर वाहन चेकिग के दौरान मिली। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक तमंचा व तीन जिदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उनके पास से अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
थानाध्यक्ष एसएन यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिग की जा रही थी। इसी बीच अपाचे मोटरसाइकिल से आए दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जब उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया तो जामा तलाशी के दौरान उनके पास से तमंचा व कारतूस मिले। पूछताछ में एक ने अपना नाम सुभाष मौर्य ग्राम तेंदुआरी थाना गोला जिला गोरखपुर बताया। दूसरे ने अपना नाम रमेश सिंह पटेलनिवासी कांखभार, थाना रौनापार जिला आजमगढ़ बताया।
0 Comments