विज्ञापन के लिए संपर्क

बुनकरों के समर्थन में उतरी पीस पार्टी

बुनकरों के समर्थन में उतरी पीस पार्टी
 जिलाधिकारी को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र
मऊ:बुनकर वर्ग की उपेक्षा तथा उनकी समस्याओं को लेकर पीस  पार्टी द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने बुनकर वर्ग के हित में चार सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष अफजाल अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने बुनकर वर्गो के हित में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अफजाल अहमद ने कहा कि सरकार का रवैया तथा नीति बुनकर वर्ग के हित मेंनहीं है। परिणाम स्वरूप गरीब बुनकर वर्ग इस तरक्की के दौर में न सिफ पिछड़ता जा रहा है बल्कि आर्थिक तंगी से उसे जूझना पड़ रहा है।
वर्तमान सरकार भी बुनकर वर्ग के हितों को लेकर कोई सकारात्मक रूख नहीं अपना रही है, इससे बुनकर वर्ग की स्थिति दयनीय होती जा रही है। विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें सरकार द्वारा लगाए गए मीटर को हटाकर पूर्णत फ्लैट रेट पर प्रति पावरलूम बिजली का चार्ज लेने, न्यूनतम दर पर बुनकरों को बुनाई सामग्री का कच्चा माल मुहैया कराने, बुनकरों को पावरलूम लगाने के लिए न्यूनतम ब्याज तथा आसान किस्तों पर ऋण मुहैया कराने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में मौलवी अब्दुल हक, सलाहुद्दीन अंसारी, शाहिद सौदागार, मौलवी नोमान, जावेद लुकमान, इमरान अहदम, मुख्तार अहमद, मु. मुर्तजा, मोहम्मद ताहिर, मु. हसन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments