विज्ञापन के लिए संपर्क

16 से लगेगा टीका, कोरोना का असर हुआ फीका

16 से लगेगा टीका, कोरोना का असर हुआ फीका
मऊ : वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण की पूरी तैयारी हो चुकी है। 16 जनवरी से जिले में टीकाकरण का शुभारंभ होगा। जिले में वैक्सीनेशन के लिए कुल नौ प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां प्रत्येक प्वाइंट पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी तय सूची के अनुसार टीकाकरण करेंगें।

हालांकि इन दिनों संक्रमण की जांच में जिले में मरीजों की मिलने की संख्या इकाई तक ही सीमित हो चुकी है। प्रतिदिन एंटीजन और लैब से एक हजार से अधिक संदिग्धों की जांच कराई जा रही है, जहां अधिकतम तीन से चार ही संक्रमित मिल रहे हैं। वैक्सीनेशन के पहले चरण में सरकारी व निजी क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। हर केंद्र में छह कर्मचारी तैनात रहेंगे, एक सुरक्षाकर्मी, एक वैक्सीन आफिसर, एक टीकाकर्मी, एक सत्यापन कर्ता, एक मोबिलाइजर तथा एक सहयोगी मौजूद रहेगा। तबीयत खराब होने की स्थिति में एयर फाई रूम बनाया गया है, जिसमें एक मेडिकल आफिसर और एक फार्मासिस्ट तथा एक स्टाफ नर्स संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। सभी प्वाइंट पर वेटिग रूम, वैक्सीनेशन रूम तथा आब्जर्वेशन रूम रहेंगें। सबसे पहले मुख्य गेट पर लगे सुरक्षाकर्मी उसके पंजीकरण की जांच कर प्रतीक्षा रूम कक्ष में भेजेंगे जहां वैक्सीनेशन के लिए दिए गए सभी दस्तावेज की जांच की जाएगी, जिसमें करीब पांच से दस मिनट लगेगा। इसके बाद व्यक्ति को वैक्सीनेशन कक्ष में भेजा जाएगा, वहां पर भी करीब पांच मिनट लगेगा। इन दोनों प्रक्रिया के बाद व्यक्ति को तीस मिनट तक आब्जर्वेशन कक्ष में रखा जाएगा, जहां पर तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक और मोबिलाइजर उस व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पैनी निगाह बनाए रखेंगे। किसी भी आपात व्यवस्था से निपटने के लिए आब्जरवेशन कक्ष में आक्सीजन से लगायत इमरजेंसी की सभी आवश्यक दवा उपलब्ध रहेगी। इसके बाद व्यक्ति को दूसरे डोज की तारीख देकर घर भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments