विज्ञापन के लिए संपर्क

किसानों की समस्याओं को लेकर चुप बैठी हैं गूँगी बहरी भाजपा सरकार- कांग्रेस

किसानों की समस्याओं को लेकर चुप बैठी हैं गूँगी बहरी भाजपा सरकार- कांग्रेस
रतनपुरा मऊ:- केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते आज किसान मजदूर बुनकर व्यापारी कर्मचारी एवं समाज का हर एक तबका परेशान है किसान अपनी समस्या को लेकर 1 महीने से सिंधु बॉर्डर दिल्ली मे धरने पर बैठे हैं लेकिन गूंगी बहरी भाजपा सरकार चूप बैठी है उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम के हैं जो संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को रतनपुरा ब्लाक के सिधवल न्याय पंचायत की ठइचा चट्टी पर हुई न्याय पंचायत स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहा कर रहे थे उन्होंने कहा की देश में देश में केवल कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका विकास कर सकती है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं एआईसीसी सदस्य घनश्याम सहाय ने कहा कि प्रदेश में विगत तीस वर्षों से जाति धर्म की राजनीति के सहारे सत्ता में आई गैर कांग्रेसी दलों की सरकारों ने केवल जनता को लूटा है मऊ मे जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहा हैं वह स्व कल्पनाथ राय जी एवं कांग्रेस पार्टी की देन है पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. प्रभु नाथ राजभर ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के हर तबका के विकास के लिए सोचती व करती है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा ने कहा कि ब्लॉक के सभी न्याय पंचायतों मे मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा । बैठक में सर्वसम्मति से राजेंद्र यादव को न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं ब्रजेश कुमार सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष रामभवन मौर्या को महासचिव एवं अनिल कुमार को सचिव निर्वाचित किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से विजय सिंह झम्मन यादव कन्हैया यादव शिव बहादुर सिंह राम अवध सुभाष राम रियाजअहमद, दिनेश कुमार , भगवान गुप्ता राजनाथ यादव देवाचन राम श्री राम राजभर जयप्रकाश राजेंद्र यादव रामप्रवेश मनोज कुमार मुन्नीलाल गुणेश पांडे, सहित सैकडो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments