विज्ञापन के लिए संपर्क

अंडर पास बनाने की मांग को लेकर रोका फोरलेन निर्माण कार्य

अंडर पास बनाने की मांग को लेकर रोका फोरलेन निर्माण कार्य
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* परदहां ब्लाक क्षेत्र के ताजोपुर गांव स्थित मझौवा राजभर बस्ती में जाने के लिए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण कार्य को रोककर विरोध जताया।
धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि एनएचएआई की तरफ से मझौवा राजभर बस्ती में जानै वाले रास्ते पर अंडर पास बनाने के लिए से लिखित समझौता हुआ था लेकिन एनएचएआई के अधिकारी अपने समझौते से मुकर रहे हैं और ग्रामीणों के आने जाने के लिए अंडर पास बनाने में हीला हवाली कर रहे हैं। बोले इसके खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के नेतृत्व में मझौवा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर फोरलेन निर्माण का विरोध किया है और निर्माण कार्य को रोक दिया ।
प्रदर्शन में श्रीराम सिंह, शिव मूरत गुप्ता, ध्रुव मिश्रा, संजय राजभर, लालजी, रामबदन भूक्खन, सनमाती, निरहू, लालजी ,प्रभावती, सुनीता, सोनमती, भगवानी, सुनीता, रामदेइ, सुशीला सोनिया व जोगिंदर सिंह आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments