विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau- रेलवे ग्राउंड पर रामलीला कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

मऊ में हो रहे ऐतिहासिक श्री बाल रामलीला समिति को रेलवे अधिकारियों द्वारा रोके जाने पर मा0 मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित नगर मजिस्ट्रट मऊ को भाजपा नगर महामंत्री पंकज कुमार राजभर के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया। मऊ रेलवे ग्राउण्ड में ऐतिहासिक बाल रामलीला का आयोजन विगत सन् 1954 से मऊ में होता रहा है। मऊ में अन्य स्थानों पर रामलीला, दशहरा का कार्यक्रम अन्य स्थान माता पोखरा पर प्रत्येक वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी शासन की मंशा के अनुरूप बड़ी धूम धाम से भरत मिलाप व अन्य कार्यक्रम होना सुनिश्चित है। ताजा वाक्या यह है कि मऊ रेलवे ग्राउण्ड के मैदान ऐतिहासिक बाल रामलीला का आयोजन इस वर्ष रेवले प्रशासन के आई0डब्लू एवं सिनियर सेक्शन इंजीनियर श्री दीपक कुमार एवं एस0एम0 अंसारी द्वारा उपरोक्त रामलीला का कार्यक्रम को रोक दिया गया है। व ग्राउण्ड पर  पत्थर की गिट्टी एवं बालू निर्माण सामाग्री गिराया गया है इस घटना से मऊ नगर वासियों व प्रबुद्ध वर्ग एवं जनता में आक्रोश है। न्यायहित में शासन की मंशा के अनुरूप जनहित में उक्त रामलीला व मंचन का कार्यक्रम अभिलम्ब उच्चाधिकारी से बात चित कर कार्यक्रम रामलीला चालू कराया जाय ताकि जनहिम में सार्थक हो सके। व ऐतिहासिक हो रही रामलीला जारी रह सके।
ज्ञापन देने वालों मुख्य रूप में भाजना नगर महामंत्री पंकज कुमार राजभर, राजेन्द्र राजभर, छोटे लाल गाॅधी, सोनू राजभर, आशीष वमा्र, कृष्णा मद्धेशिया, अरविन्द गोड़, प्रमोद भारद्वाज, बब्लू गुप्ता, मनीष भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments