विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल हो छात्रों ने जांची अपनी तैयारी

विगत एक वर्ष से कोरोना  संक्रमण के कारण शिक्षा व्यवस्था काफी प्रभावित हुई हैं। हालांकि आनलाइन क्लासेज संचालित थी किन्तु आफॅलाइन क्लासेज के अभाव में विज्ञान व तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पुनः कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए तमाम स्कूलों और कोचिंग संस्थानों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। चूंकि बोर्ड परीक्षाओं को भी अब केवल 3-4 माह का समय बचा हैं। इसलिए तमाम संस्थान‌ अपने विद्यार्थियों को पहले से ही बोर्ड परीक्षाओं के निमित्त तैयार कर देना चाहते हैं।
इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा से पहले नगर के भीटी स्थित डीआरएस कोचिंग में प्री बोर्ड परीक्षा करायी गयी।बता दे आज कक्षा 12 की भौतिक विज्ञान और10 की गणित व विज्ञान की प्री बोर्ड की परीक्षा डीआरएस कोचिंग में सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ और 10:30 बजे तक चली।इसमें लगभग 300 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें कोचिंग संस्थान की तरफ से निःशुल्क कॉपी और पेपर का इंतजाम किया गया। जिसमें अन्य स्कूल के विद्यार्थियों ने भी आकर प्री बोर्ड परीक्षा दी। कोचिंग संस्थान द्वारा अपने गरीब, असहाय व माता-पिता को खो चुके विद्यार्थियों के लिए फ्री शिक्षा की घोषणा भी कोचिंग प्रबंधक राम प्रताप सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर कोचिंग के प्रबंधक आरपी सिंह,मार्गदर्शक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह,आचार्य दीपक शर्मा,धनंजय शर्मा,शरद त्रिपाठी,अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments