विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- जिलाधिकारी के निर्देश पर आनन फानन में गिरा दिया गया अवैध निर्माण

मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के कैलेंडर तिराहा पर एक व्यक्ति द्वारा रोड के किनारे दीवार और पिलर बना कर कब्जा किया जा रहा था। बुधवार की सुबह वहां से कही जा रहे जिलाधिकारी की नजर पड़ी तो उन्होंने उक्त निर्माण को फौरन गिराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर आनन-फानन में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पंचायत उक्त अवैध कब्जा को गिरा दिया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई।कार्यवाई से अवैध कब्जा करने वालो में दहशत व्याप्त है। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के कैलेंडर तिराहा से बुधवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज तर्रार डीएम की नजर सड़क के किनारे एक भवन के पास नया निर्माण होता देख उन्होंने उपजिलाधिकारी को फोन कर उक्त निर्माण की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी का निर्देश मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे उप जिलधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने जांच कराया तो उक्त निर्माण सरकारी जमीन एव सड़क की जद में पाया गया। एसडीएम नगर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को मौके पर बुलाया और कार्यवाई का निर्देश दिया। अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में तुरंत जेसीबी मंगाकर उक्त निर्माण गिरा दिया गया। बताया जाता है कि यह कब्जा सत्ताधारी दल के एक नेता का है, इसको परिजनों ने विरोध किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी समेत अधिशासी अधिकारी राम सम्मुख क्षेत्रीय लेखपाल, कोतवाल शैलेश सिंह एवं पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments