विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau- शराब कारोबारी के यहां छापेमारी, 3200 लीटर लहन नष्ट

मधुबन (मऊ) : तहसील क्षेत्र के देवरिया व बलिया जनपद की सीमा पर सरयू नदी के तलहटी में स्थित चक्कीमुसाडोही में प्रशासन ने रविवार को अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 3200 लीटर लहन नष्ट कर 50 लीटर शराब बरामद किया है। छापेमारी की भनक पाकर मौके से फरार कारोबारियों को चिहित करने का प्रयास किया जा रहा है।

थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव की आहट पाकर सरयू नदी के तलहटी में स्थित चक्कीमुसाडोही में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के उत्पादन में कारोबारी जुटे थे, ताकि लंबा मुनाफा कमा सकें। चक्कीमुसाडोही सरयू नदी के तलहटी में स्थित है। वहां तक प्रशासन को पहुंचने के लिए लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करके बलिया जनपद के बेल्थरा रोड, देवरिया जनपद के भागलपुर होते हुए जाना पड़ता है। इसी का फायदा उठाकर कारोबारी युद्धस्तर पर शराब निर्माण में जुटे हुए थे।

Post a Comment

0 Comments