विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- uptet परीक्षा को लेकर रुट डायवर्जन इस



दिनांक 23.01.2022 को जनपद मऊ के नगर क्षेत्र मे विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियो मे प्रातः 10.0 बजे से 12.30 बजे तक मे कुल 16 परीक्षा केन्द्रो  तथा द्वितीय पाली 14.30 से 17.00 बजे तक मे कुल 10 परीक्षा केन्द्रो पर  T.E.T  परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमे जनपद एवं पड़ोसी जनपदो से भारी संख्या में परीक्षार्थियो के आवागमन के दृष्टिगत *प्रातः 07.00 बजे से 18.00 बजे तक निम्न विवरण के अनुसार वाहनो का डायवर्जन/रोक लागू किया गया है-
1- अदरी मोड  से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को बलिया मोड की तरफ नही आने दिया जायेगा। 
2- डांडी मोड से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को बलिया मोड की तरफ नही आने दिया जायेगा।
3- मतलूपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को शहरकी तरफ नही आने दिया जायेगा।
4- सलहाबाद मोड़़ रेलवे क्रासिंग से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को शहर की तरफ नही आने दिया जायेगा।
5- बढुवा गोदाम से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को सरायलखंसी थाने की तरफ नही आने दिया जायेगा। 
6- मुसरदह मोड़ से किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहन को भीटी की तरफ नही आने दिया जायेगा।

               उक्त रोके गये वाहनो को विभिन्न वैकल्पिक मार्गो पर डायवर्ट किया जायेगा। विकल्प न होने की स्थिती पर वही पर खड़ा करा दिया जायेगा।इसके अतिरिक्त थाना हलधरपुर , थाना मोहम्मदाबाद, थाना कोपागंज, थाना घोसी क्षेत्र से भारी माल वाहक वाहनो का डायवर्जन किया जायेगा ताकि परीक्षार्थियो के आवागमन मे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments