विज्ञापन के लिए संपर्क

UP scholarship news:- इस तारीख तक जारी होगी स्कालरशिप

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा स्कॉलरशिप(UP scholarship) का स्टेटस जारी कर दिया गया है. प्री और पोस्ट मैट्रिक के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस लॉग-इन कर चेक कर सकते हैं. स्कॉलरशिप विभाग की ओर से स्टूडेंट्स को स्टेटस जारी कर दिया गया है. जिन भी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप अब तक जमा नहीं हुई है, वे अभ्यर्थी वेबसाइट पर आवश्यक रूप से स्टेटस चेक कर लें.

जिन भी अभ्यर्थियों के स्कॉलरशिप एप्लीकेशन में कुछ गलती होगी, उन्हें स्टेटस में बता दिया जाएगा. अभ्यर्थी समय रहते स्टेटस देखें और जिनकी स्कॉलरशिप जमा नहीं हुई है, वे जरूर ही इसे चेक कर लें. 

इन STEPS से चेक करें स्टेटस


स्कॉलरशिप डिटेल 


STEP 1: scholarship.up.gov.in पर जाएं

STEP 2: Pre/Post/Other than inter में से अभ्यर्थी अपने लिंक पर क्लिक करें

STEP 3: लॉग-इन पेज पर क्लिक करें(click on login page)

STEP 4: रजिस्ट्रेशन नबंर(Registration number), बर्थ डेट(Date of birth) की मदद से लॉग-इन करें

STEP 5: रजिस्ट्रेशन सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर स्कॉलरशिप स्टेटस शो होने लगेगा।

कब तक जारी होगी स्कालरशिप

विभागीय सूत्रों के मुताबिक स्कालरशिप फार्म का वेरिफिकेशन डिस्ट्रिक्ट स्कालरशिप कमेटी(district scholarship committee) के द्वारा हो चुका हैं। संभवतः 14 फरवरी तक स्कालरशिप छात्रों के खातों में जाना शुरू भी हो जायेगी।





Post a Comment

0 Comments