विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-मऊ के काजीटोला निवासी गौरव वर्मा बने आइएएस

मऊ:- नगर निवासी समाजसेवी एडवोकेट पारसनाथ वर्मा के सुपुत्र श्री गौरव वर्मा को इंडियन पोस्टल सर्विस ( आई ए एस ) में चुने जाने परन जनपदवासियों की खुशिया देखते बन रही है। लोग गौरव वर्मा को बधाइयां देने के साथ ही उनके पिता श्री पारसनाथ वर्मा उनकी मां श्रीमती उषा वर्मा एवम भाई अजितेश वर्मा को भी बधाइयां दे रहे हैं जिन्होंने गौरव वर्मा को इस योग्य बनाने में अपनी महती भूमिका अदा की ।
गौरव वर्मा ने जहां हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा मऊ के डीएवी इंटर कॉलेज से किया वहीं उन्होंने बी. टेक. मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज प्रयागराज से किया। मल्टीनेशनल कंपनी एमेजॉन की अच्छी खासी पैकेज वाली नौकरी छोड़कर आईएएस की तैयारी करने वाले गौरव वर्मा* को मिली सफलता में उनकी दूर दृष्टि व पक्का इरादा वाली सोच को अहम माना जा रहा है। उनके पिता श्री पारसनाथ वर्मा ने बताया की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी गौरव वर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया था। 
गौरव वर्मा के आई ए एस में चयन पर खुशी जाहिर करने एवम बधाई देने वालो में समाजसेवी अनंत गांधी, गुलाबचंद गांधी, प्रमोद वर्मा, लल्लन वर्मा, सुभाष चंद गुप्ता, अशोक वर्मा, कैलाश गुप्ता, किसुन बरनवाल, मनोज गुप्ता, चाचा मोहन लाल वर्मा, दुर्गा मद्धेशिया, अनिल चौधरी, गगन बरनवाल,व्यापारी नेता उमाशंकर ओमर, डॉक्टर राम गोपाल गुप्ता, , अशोक गुप्ता ( साहू समाज ) , अनूप गुप्ता आदि प्रमुख हैं ।

Post a Comment

0 Comments