विज्ञापन के लिए संपर्क

लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेंस स्कूल के ये है टाॅपर्स

Mau- लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया अपने स्कूल का नाम रोशन।


आज दिनांक 13/07/2020 को सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई जिसमें Little Flower Children School Mau के विज्ञान वर्ग के छात्र

कृशानु सिंह पुत्र श्री प्रमोद कुमार सिंह ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में आमिर फैसल पुत्र श्री जकारिया ने 95.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान  प्राप्त किया ।  

द्वितीय स्थान पर ही मोहम्मद अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद ने 95.6 प्राप्त किया । 

तृतीय स्थान पर 95.2% अंक लाकर नायला महमूद पुत्री महमूद अख्तर रही। 

अंजली यादव पुत्री राम भगत यादव ने 94.6%
श्वेता सोनकर पुत्री अनिल सोनकर  ने 94.6% 
आर्यन सिंह पुत्र मनोज सिंह ने 94.2% 
रिंकी यादव पुत्री मुद्रिका यादव 93.8% 
अखिलेश यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद  93.6% 
अनुष्का सिंह पुत्री अविनाश सिंह 93.2%
श्रेया सिंह पुत्री रुद्र प्रताप सिंह 93%
निधि चौहान पुत्र रामाश्रय चौहान 92.8%
माज अली पुत्र मोहम्मद अली 92.4%
सिद्धांत सिंह पुत्र सर्वेश राय 92.2%
प्रियांशु यादव पुत्र गंगा सागर यादव 92%
विशाल यादव पुत्र शिव कुमार 91.6%
आदित्य राज भाई पुत्र विनायक विषय 91.4% 
प्रार्थना चौरसिया पुत्री कन्हैया चौरसिया 91.2%
प्रांजल यादव पुत्र संजय यादव 91.2%
पुत्र उपेंद्र सिंह ने 90% अंक प्राप्त किया


विद्यालय के संस्थापक श्री विजय शंकर यादव ने सभी सफल रहे छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए अभिभावकों के सहयोग की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया प्रधानाचार्य एवं सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई श्री पी एल जैसी ने बताया कि विद्यालय का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम अत्यंत ही सराहनीय रहा कुल 97% बच्चों ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की 100 से ज्यादा बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए जो कि अपने आप में एक बहुत ही अच्छा संकेत है आने वाले भविष्य के लिए

हम सभी उत्तीर्ण बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय के निदेशक श्री मुरलीधर यादव ने परीक्षा परिणामों को बहुत ही दूरदर्शी बताते हुए कहा कि विद्यालय नित नए आयाम स्थापित कर रहा है जहां एक समय था की 90% से ऊपर लाने वाले बच्चों की संख्या बहुत कम हुआ करती थी जनपद में आज केवल लिटिल फ्लावर स्कूल में ही 25 से ज्यादा बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किया है अगर अपने जनपद का देखें तो वहां भी सभी स्कूलों ने बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय कार्य किया है हम सभी सीबीएससी में उत्तीर्ण छात्रों को ढेर सारी बधाई देते हैं एवं शुभकामना देते हैं इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक श्री मुरारी के लिया श्री संजय चौबे प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता केडिया आदि सभी सीनियर कक्षाओं के अध्यापक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments