विज्ञापन के लिए संपर्क

लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली को आधार बनाकर बच्चों ने आर्य बाल सभा के पदाधिकारियों का किया चुनाव

लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली को आधार बनाकर बच्चों ने आर्य बाल सभा के पदाधिकारियों का किया चुनाव
*मऊ:* दयानंद बाल विद्या मंदिर, आर्य समाज मऊ के आर्य बाल सभा  के लिए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। भारतवर्ष एक लोकतांत्रिक प्रणाली वाला देश है और विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है,  इस लोकतंत्र की रक्षा के लिए बच्चों को प्रारंभ में ही लोकतंत्र क्या है और लोकतंत्र के द्वारा प्रतिनिधि कैसे चुनकर आते हैं, उसका समुचित ज्ञान देने के लिए क्रियात्मक रूप से यह निर्वाचन प्रक्रिया कराई गई ।विद्यालय के बच्चों ने आर्य बालसभा नामक एक संस्था गठित की। आर्य बाल सभा के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ और बच्चों में निर्वाचन प्रक्रिया को जानने  एवं जागृति लाने के लिए लोकतांत्रिक प्रणाली के नियमों के अनुसार चुनाव संपन्न करवाया गया।
जिसमें आर्य बालसभा की अध्यक्षा अंशिका यादव,उपाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, मंत्री तनु गुप्ता, उपमंत्री श्लोक खरवार, कोषाध्यक्षा श्रेया गुप्ता को लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली को आधार बनाकर बच्चों ने चुना।
 बच्चों ने कक्षा प्रतिनिधि एवं अनुशासन प्रमुख के रूप में रक्तिमा मौर्या, अमन गुप्ता, नव्या वर्मा, धीरज यादव, शिवम गुप्ता, नम्रता वर्मा को निर्वाचित  किया।विद्यालय के शिक्षकगण निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात पारदर्शिता बनाते हुए प्रत्याशी बालकों के सामने मतगणना करके प्रधानाचार्य मुरलीधर जी ने विजेता  प्रत्याशी बालक बालिकाओं  के नाम की घोषणा की।  
सभी शिक्षकगण विजेता बालकों को शुभकामनाएं देते हुए आर्य बालसभा की गरिमा बनाए रखने हेतु अपना सहयोग देने का आश्वासन दिए। जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं अध्यापिका बहने उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments