विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-70 पाॅजिटिव वाली न्यूज है भ्रामक

जनपद में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया
●किसी शरारती व्यक्ति ने फैलाई अफवाह
 
मऊ:- शहर में कुछ दिनों से पॉजिटिव मरीज के लगातार मिलने से नगरवासी हलकान हैं। प्रशासन के लोग भी इससे खासे चिंतित हैं, जो कई महीनों से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहें हैं। ऐसे कठिन दौर में भी कुछ अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं। आज बुधवार की दोपहर में कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर यह अफवाह फैला दिए कि मंगलवार की रात्रि में 70 लोग पॉजिटिव मिले हैं। यहीं नहीं झूठ-मुठ में आंकड़ा दिखाकर कई मुहल्लों के नाम भी डाल दिए गए हैं। जबकि यह खबर भ्रामक हैं और इस तरह के अफवाहबाजों को लोग संज्ञान में न ले। इस भ्रामक खबर को लेकर मऊ बीट मीडिया ने खुद मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ सतीशचंद्र सिंह से वार्ता की। जिसपर उन्होंने स्पष्ट किया कि आज जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं आया हैं। उन्होंने बताया कि, जनपद में अब तक कुल 275 संक्रमित मिले हैं। जिसमें 124 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी भी 148 एक्टिव मरीज हैं।

Post a Comment

0 Comments