विज्ञापन के लिए संपर्क

महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक में सामने आए 12 मामले

दो का किया गया निस्तारण, छह सितंबर को होंगी अगली बैठक

मऊ:- महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस लाइन परिसर में सम्पन्न हुई। इसमें कुल 12 पारिवारिक मामले आए। जिनमें से दो का निस्तारण हो गया। इसमें एक दम्पति अपने सभी मतभेदों को भुलाकर साथ रहने को राजी हो गए। इस दौरान तीन मामलों में पक्षकारों ने सुलह की मांग की। वहीं चार मामलों में एक पक्ष तथा तीन मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। 

ब्यूरो के सदस्यों के प्रयास से वंदना यादव व सुनील यादव एक साथ रहने को राजी हुए। वहीं मोजाहिद अली और मेहनाज के मामले में पक्षकारों की पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इसी प्रकार मनरावती व रामसोच सहित चार दम्पतियों में कोई पक्षकार नहीं आया। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि छह सितंबर तय की गई। 

इस बैठक में इब्राहिम सेवक, विनोद सिंह, मौलवी अरशद, अर्चना उपाध्याय महिला आरक्षी प्रीति दुबे तथा सोनी सिंह मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments